समाचाररानू मिश्रा व पद्माकर मिश्रा की जोड़ी बनी नंबर वन -MIRZAPUR

रानू मिश्रा व पद्माकर मिश्रा की जोड़ी बनी नंबर वन -MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर 12 अक्टूबर १८ को कोणार्क ग्रैंड होटल में हुए गरबा कार्यक्रम में जनपद मिर्जापुर के तमाम प्रतिष्ठित घरानों के रईस ,संभ्रांत व समाज सेवकों ने भी डांडिया में प्रतिभाग कर के नवरात्रि के पावन पर्व को जगाया |इस प्रतियोगिता में जहां एक से बढ़कर एक हस्तियों ने प्रतिभा का जलवा बिखेरा तो वही नंबर वन के पायदान पर विंध्याचल की रानू मिश्रा व पद्माकर मिश्रा की जोड़ी की घोषणा की गई |डांडिया की विशेष परिधान व आभूषणों से सुसज्जित हाथ में डांडिया लिए जब यह जोड़ा डांडिया करने सर्किल में उतरा तो लोग देखते ही रह गए संगीत की धुन पर इनके द्वारा किया गया गरबा, डांडिया सभी को सहज ही आकर्षित कर रहा था| आकर्षण के बीच निर्णायक मंडल ने जब रानू मिश्रा व पद्माकर मिश्रा के नामों की घोषणा की तो समस्त प्रतिभागियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान कर दिया |मीडिया से बात करते हुए इस सफल जोड़े ने अपनी सक्रियता के बारे में अपने रुझान के बारे में अपने परिधान के बारे में व अपने स्वास्थ्य व सफल होने के बारे में बताते हुए कहा कि सच्ची लगन प्रेम भाव व इमानदारी के साथ किसी भी प्रतिभाग में भाग लिया जाए तो सफलता लगभग मिल ही जाती है |बेस्ट कपल डांडिया के पुरस्कार से नवाजे जाने के बाद आयोजकों को व समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए बताया कि लगातार 3 वर्षों से बेस्ट कपल डांडिया की उपाधि से नवाजे जा रहे हैं, साथ ही साथ पद्माकर मिश्रा ने कहा कि शरीर को एक्टिव रखना बहुत आवश्यक है इसके लिए जीभ पर नियंत्रण के साथ जंक फूड से परहेज बेहद जरूरी बताया |स्वास्थ्य के लिए फ्रूट्स ,ड्राई फ्रूट्स पर बल देते हुए कहा अच्छा प्रोटीन भी स्वास्थ्य ,शरीर व बेहतर मस्तिष्क के लिए सहायक होता है ज्ञात हो कि डांडिया के इस कार्यक्रम में विंध्याचल मंडल के डीआईजी पियूष श्रीवास्तव ने विजई हुए समस्त प्रतिभागियों को बधाई दिया साथ ही आयोजकों की भी सराहना की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं