समाचारविंध्याचल के शिवपुर में दो पक्षों में मारपीट

विंध्याचल के शिवपुर में दो पक्षों में मारपीट

दिनांक :13.03.2024 को थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शिवपुर बेदउर में दो पक्षों द्वारा शराब के नशे मे लड़ाई-झगड़ा हुआ है जिसमें एक पक्ष विनोद कुमार पुत्र घूरहू उम्र करीब-30 वर्ष को चोट आई है । जिसका इलाज मण्डलीय अस्पताल मीरजापुर मे चल रहा है डॉक्टरो के अनुसार स्थिति सामान्य है। थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा विपक्षीगण शिवशंकर पुत्र बेचन उम्र करीब-40 वर्ष तथा पंकज पुत्र शिवशंकर उम्र करीब-18 वर्ष निवासीगण ग्राम शिवपुर बेदउर थाना विंध्याचल को हिरासत मे लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं