आज दिनांकः16.04.2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत न्यू वीआईपी पर दो लोग, जोकि आपस में रिश्तेदार है किसी प्रकार के पारिवारीक विवाद को लेकर आपस में कहासुनी कर लिए तथा एक ने दूसरे को कैंची से पीठ पर मार दिया, घायल की स्थिति सामान्य है । थाना विन्ध्याचल पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।
विंध्याचल न्यू वीआईपी पर दो रिश्तेदार आपस में एक दूसरे के हुए खून के प्यासे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5