विंध्याचल मंदिर पर जूता पहनकर चढ़ने वाले अधिकारी के बाद अब एक पुलिस अधिकारी के जूता पहनकर चढ़ने का आया वीडियो

146

आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर पर जूता पहनकर चढ़ने वाले अधिकारियों चाहे वह पुलिस प्रशासन के हो चाहे जिला प्रशासन के हो ,के चढ़ने से जहां आम भक्त जनों के श्रद्धा में धक्का पहुंचाने की बात कही जाती है तो वही इस मामले में विधायक रत्नाकर मिश्रा भड़कते दिखाई दिए ।रत्नाकर मिश्रा ने सहायक कृषि अधिकारी की जमकर क्लास मंदिर परिसर में तो ली ही उसके बाद एक पुलिस कर्मचारी भी जूता पहनकर मंदिर पर नजर आने पर विधायक की नजर पड़ी ।विधायक ने जमकर पुलिस कर्मचारियों की भी क्लास ले डाली ।जब विंध्याचल में पण्डो और विधायक ने जूता पहन के आने का विरोध किया तो दोनों अधिकारी शर्मसार होते दिखाई दे रहे थे ।दोनों ने अपनी गलती मानी और उल्टे पांव मंदिर परिसर से भागते हुए नजर आए ।

*मां विंध्यवासिनी मंदिर पर अपना ड्यूटी स्थल छोड़ जूता पहन कर चढने पर सहायक विकास अधिकारी कृषि निलंबित*

मीरजापुर 06 अक्टूबर 2024- शारदीय नवरात्र मेला के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रतीक कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) सिटी के द्वारा विंध्यवासिनी मंदिर पर अपने मूल ड्यूटी स्थल को छोड़कर अपने जानने वालों को दर्शन करवाने मंदिर गए थे। उक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट मंदिर परिसर में जूता पहनकर जाने एवम अपना ड्यूटी स्थल छोड़कर जाने की घटना का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन एवं अपर वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की जांच आख्या पर उक्त सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री सिंह को तत्कालीन प्रभाव से उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।