
धनाभाव के कारण विलम्बित परियोजनाओ से सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाएं अपने मुख्यालय लखनऊ जाकर बजट का आवंटन कराते हुए पूर्णता की टाइम लाइन को बढ़वाए आगे -मण्डलायुक्त

किसानो के फसल बुआई के पूर्व मण्डल मे उरवरको की उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश

मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय मे बैठक कर निर्माणाधीन अपूर्ण परियोजनाओ, आई0जी0आर0एस0, विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर ली जानकारी
प्रत्येक अधिकारी पूर्वान्ह 10 से 12 बजे कार्यालयो मे बैठकर करे जनसुनवाई-समस्याओ
का संतुष्टिपरक कराए समाधान
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान सी0 व डी0 श्रेणी वाले अधिकारियो पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले माह सुधार लाने का दिया निर्देश 
मीरजापुर 31 अक्टूबर 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश ने आयुक्त कार्यालय सभागार मे मण्डल के तीनो जनपदो के अधिकारियो के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित श्रेणीवार विकास कार्यो, आई0जी0आर0एस0, निर्माणाधीन परियोजनाओ के प्रगति के समीक्षा केे साथ ही मण्डल मे कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। समीक्षा बैठक मे जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, भदोही शैलेश कुमार, सोनभद्र बी0एन0 सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, सोनभद्र अशोक मीणा, भदोही
अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही बाल गोविन्द शुक्ल अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र उपस्थित रहें। मण्डल के जनपदो मे निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओ के प्रगति की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि धनाभाव के कारण विलम्बित परियोजनाओ से सम्बन्धित
अधिकारी अपने मुख्यालय मे जाकर पूर्णता की समय सीमा बढ़वाने के साथ ही बजट आवंटन भी कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि कतिपय परियोजनाओ मे धनाभाव के कारण कार्य अवरूद्ध होने के कारण निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण नही हो पा रहा है अतएव कार्य पूर्णता की समय सीमा को बढ़वाना सुनिश्चित करे। आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने तीनो जनपदो के जिलाधिकारी सहित अन्य सभी मण्डलीय व
जनपदीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने कार्यालयो मे पूर्वान्ह 10 से 12 बजे तक आने वाले जनता की समस्याओ को सुने तथा उनकी समस्याओ का संतुष्टिपरक समाधान कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई के समय के बाद ही अन्य कार्य अथवा क्षेत्र भ्रमण पर जाया जाए। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यो की समीक्षा के तहत मण्डलायुक्त ने कहा कि मुख्यडैश बोर्ड मे कुल 76
निर्धारित बिन्दुओ मे से 15 विभिन्न विभागो के बिन्दु सी0 व डी0 श्रेणी मे आने के कारण मण्डल की श्रेणी खराब हो रही है इससे सम्बन्धित अधिकारी विशेष ध्यान देते हुए अगले माह श्रेणी मे सुधार लाते हुए अपेक्षित प्रगति लाए ताकि मण्डल की स्थिति प्रदेश मे अच्छा स्थान हो सके। उरर्वको की उपलब्धता के सम्बंध मे मण्डलायुक्त ने कहा कि संयुक्त निदेशक कोआपरेटिव तथा कृषि विभाग आपस मे समन्वय स्थापित करते हुए किसानो के
फसल की बुआई के पहले पर्याप्त मात्रा मे उरर्वक उपलब्ध कराना सुुनिश्चित करे ताकि बुआई के समय कृषको को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न उठाना पड़े। विभिन्न विभागो के तहत संचालित स्वारोजगारपरक योजनाएं विशेषकर सी0एम0 युवा कार्यक्रमो मे जिलाधिकारी बैंको के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करे कि बैंक सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए प्राप्त आवेदन पत्रो मे ऋण वितरण समय से कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने नमामि
गंगे/जल निगम के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि खोदाई के बाद सड़को मरम्तीकरण भी समय से कराना सुनिश्चित करे ताकि यातायात बाधित न होने पाए। उन्होेंने फैमिली आई0डी0, निपुण भारत, सेतुओ का निर्माण, नई सड़को की मरम्मत में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त निर्माणाधीन परियोजनाओ के निरीक्षण के सम्बंध मे कहा कि जिलाधिकारी प्रत्येक 15 दिवस मे,
मुख्य विकास अधिकारी सप्ताह मे एक बार तथा परियोजना से सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक तीसरे दिन किसी न किसी अपूर्ण परियोजनाओ का मौके का निरीक्षण करते लाइव फोटो ग्रुप पर अपलोड करे तथा किन कारणो से परियोजना मे प्रगति नही आ पा रही है समस्या का समाधान कराए। उन्होंने कहा कि माह मे एक बार वे स्वंय भी किसी न किसी अपूर्ण परियोजना का निरीक्षण किया जाएगा।
बैठक मे मण्डल मे कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट, महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरण व निस्तारण, चोरी च लूट की घटनाएं व निस्तारण सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा करते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने का निर्देश दिया।















