समाचारविंध्याचल में करंट की चपेट में आने से दीपक मौर्य की मौत

विंध्याचल में करंट की चपेट में आने से दीपक मौर्य की मौत


आज दिनांक 10.02.2022 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत पूर्वी मोहाल मंदिर के पास मकान में विद्युत(करंट) का काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से दीपक मौर्या पुत्र अशोक मौर्या उम्र करीब-21 वर्ष निवासी साईं का तकिया अमरावती थाना विन्ध्याचल मीरजापुर झुलस गए । जिन्हे परिजनों द्वारा इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है । सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं