समाचारविंध्याचल में दर्शनार्थियों के लिए सस्ती दर पर पूड़ी सब्जी कराई जा...

विंध्याचल में दर्शनार्थियों के लिए सस्ती दर पर पूड़ी सब्जी कराई जा रही है उपलब्ध

चैत्र नवरात्र मेला में श्रद्धालुओं के सुविधा के दृष्टिगत कई प्रमुख स्थलों पर निशुल्क रैन बसेरा, पेयजल हेतु प्याऊ आदि की गयी पहली बार अतिरिक्त व्यवस्था

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नवरात्र मेला के प्रथम दिन विन्ध्याचल पहुुंचकर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन हेतु तीनो मन्दिरो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

मीरजापुर 09 अप्रैल 2024- वासंतिक नवरात्र मेला के प्रथम दिन भारी संख्या में श्रद्धालु देश व प्रदेश के कोने-कोने से मां विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार दर्शन हेतु पहंचे। प्रातः काल मंगला आरती के पश्चात श्रद्धालु सुचारू ढंग से मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन करने के लिये कतारबद्ध होकर प्रारम्भ किया। श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु जिला प्रशासन के द्वारा तीनो मन्दिरो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दर्शन पूजन कराया जा रहा हैं।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा मेला क्षेत्र में पहली बार अतिरिक्त प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं के रूकने हेतु निशुल्क रैन बसेरा, पेयजल हेतु प्याऊ व कतारबद्ध श्रद्धालुओं के के लिये पेयजल के साथ-साथ शरबत की व्यवस्था तथा रैन बसरो के पास सस्ते दर पर पूड़ी सब्जी की भी व्यवस्था करायी गयी हैं। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने हेतु पूरे मेला क्षेत्र में 06 स्थानों पर यथा-प्राथमिक विद्यालय घमहा (अटल चैराहा के पास), अस्थायी रैन बसेरा, रेहड़ा पुल के पास डूडा विभाग स्थायी रैन बसेरा, विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कालेज प्रांगण में निशुल्क स्थायी रैन बसेरा तथा उसके पास सस्ती दर पर पूड़ी सब्जी तथा निशुल्क पेयजल/प्याऊ व्यवस्था, कालीखोह मन्दिर के लगभग 200 मीटर पहले रैन बसेरा व प्याऊ की व्यवस्था, कालीखोह मन्दिर के पास प्याऊ की व्यवस्था, अष्टभुजा मन्दिर के ऊपर रैन बसेरा तथा अष्टभुजा मन्दिर के नीचे की तरफ जाने वाले मार्ग पर रैन बसेरा तथा प्याऊ/पेयजल सहित कुल 06 रैन बसेरा की व्यवस्था करायी गयी हैं। इसी प्रकार विन्ध्याचल मन्दिर की जाने वाले पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग, न्यू वी0आई0पी0 मार्ग तथा कोतवाली मार्ग पर जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था के साथ ही लाइन में श्रद्धालुओं के लिये शरबत की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गयी हैं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल पहुंचकर मन्दिर परिसर व मन्दिर के आस पास की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के ड्यूटी स्थल पर पहंुचकर भी उपस्थिति का निरीक्षण भी किया गया। जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगे सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वह अपनी ड्यूटी पूरे मनोयोग से करें ताकि आने वाले दर्शनार्थी सुगमतापूर्वक दर्शन कर हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करें। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से यह भी ध्यान दिया जाए कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना होने पाए। जिलाधिकारी ने न्यू वी0आई0पी0 मार्ग, जयपुरिया गली, कोतवाली मार्ग आदि जगहों का भी भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं