समाचारविंध्याचल में स्नान के दौरान बिहार का दर्शनार्थी डूबा , दूसरा बचा...

विंध्याचल में स्नान के दौरान बिहार का दर्शनार्थी डूबा , दूसरा बचा लिया गया


आज दिनांक 06.05.2022 को समय करीब 08.40 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत स्थित गुदारा घाट पर बक्सर बिहार के ग्राम पुलका निवासी दिव्यांशु पुत्र दयानन्द सिंह उम्र करीब-17 वर्ष व मौसेरे भाई आदित्य कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र करीब-17 वर्ष स्नान के दौरान डूबने लगे । स्थानीय लोगो द्वारा आदित्य कुमार उपरोक्त को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकि दिव्यांशु उपरोक्त डूब गए । मौके पर प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल, चौकी प्रभारी विन्ध्यधाम मय पुलिस बल मौजूद है, स्थानीय गोताखोरो एवं नाविकों की मदद से खोजबीन/तलाश की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं