एक तो गरीबी दूसरे लड़का भी हो गया चोरी आफत का पहाड़ टूट पड़ा है इस महिला के ऊपर, विंध्याचल में मड़िहान क्षेत्र से आए मजदूरी करने हरिजन युवती का अपने परिवार के साथ रात में अमरावती चौराहा स्थित एक दुकान के पास सो रहे थे रात में 2 बजे के आस-पास हरिजन युवती के लड़के को किसी ने चुरा लिया.पीड़ित परिवार नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र के पास आकर अपनी समस्या बताया जिस पर विधायक जी ने तत्काल कार्यवाही करने हेतु S.H.O.विंध्याचल को फोन पर अवगत कराया जिस पर S.H.O.ने F.I.R दर्ज कर CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है|.
गरीबी में लड़का भी हो गया चोरी -विंध्याचल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5