विंध्य कजरी महोत्सव का आयोजन-MIRZAPUR

81

दिनांक 18 सितंबर 2019
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विंध्य कजरी महोत्सव 2019 को होना तय हुआ है जिसमें जनपद के अलावा सोनभद्र भदोही आजमगढ़ इलाहाबाद तथा वाराणसी से भी गायक व गायिका कलाकारों को आमंत्रित किया गया है कजरी महोत्सव का आयोजन विंध्य कलाकार मंच ट्रस्ट के सचिव लोक गायक आकाशवाणी इलाहाबाद व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति विभाग लखनऊ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ से पंजीकृत कलाकार शिवलाल गुप्ता ने दी और यह भी बताया कि दिनांक 22 सितंबर 2019 स्थान भोला गार्डन अनगढ़ रोड में होना सुनिश्चित किया गया है