समाचारविंध्य कॉरिडोर मामले में जिसकी जिसकी भूमि अधिग्रहित की गई है कृपया...

विंध्य कॉरिडोर मामले में जिसकी जिसकी भूमि अधिग्रहित की गई है कृपया ध्यान दें ,मिर्जापुर

मीरजापुर 26 नवम्बर 2023- विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि विन्ध्य कॉरिडोर परियोजना हेतु जिन कास्तकारों की भूमि / प्ररिसम्पती ली गई है, उनका प्रतिकर तैयार कर दिया गया है तथा दो-दो बार प्रतिकर प्राप्त करने हेतु नोटिस भेजी जा चूँकि है, किन्तु अभी तक प्रभावित कास्तकारों द्वारा अपने भूमि व भवन का पैसा लेने के लिए प्रतिकर प्रपत्र नहीं जमा किया गया है। जिसके कारण मुवावजा की धनराशि अभी भी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा है। यदि प्रभावित कृषक अपनी अपनी धनराशि नोटिस में दिए गये विवरण के आधार पर प्रतिकर प्रपत्र जमा नहीं करते है तो उनके नाम / आराजी नम्बर की बनी धनराशि को सरकार के खाते में रेवेन्यू डिपाजिट कर दिया जायेगा तथा जो भूमि अधिगृहित की गई है उस भूमि पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं