समाचारविंध्य क्षेत्र के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण

विंध्य क्षेत्र के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण

चुनार(मिर्जापुर) बिंध्य गुरुकुल कॉलेज एवं विंध्य गुरुकुल कॉलेज आफ फार्मेसी के वार्षिक उत्सव का मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प शुल्क एवं पंजीयन रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में विंध्य क्षेत्र के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज जिसकी ऊंचाई लगभग 115 फीट तथा झंडे की लंबाई एवं चौड़ाई 20 फीट है का लोकार्पण किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा कि आज जो विंध्य क्षेत्र के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया गया है यह राष्ट्र के लोगों में विंध्य क्षेत्र के महत्व को प्रदर्शित करता रहेगा और लोगों में राष्ट्रप्रेम की एक नई ऊंचाई का संचार करेगा। सभा को प्रबन्धक अंजू जायसवाल, मुख्य ट्रस्टी आयुष जायसवाल, एमएलसी केदारनाथ सिंह, एमएलसी आशीष पटेल, एमएलए सुरेन्द्र नारायण सिंह ने भी संबोधित किया।निदेशक बिन्ध्य कॉलेज आफ फार्मेसी डॉक्टर ओम प्रकाश तिवारी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए यहां की योजनाओं तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।संचालन मोहम्मद नसीम तथा धन्यवाद ज्ञापन मनीष सिंह द्वारा किया गया ।इस दौरान डा आशीष मिश्र, शिशिर मालवीय ,ममता गुप्ता, डॉ जे के सिंह ,चंद्र शेखर ,वीरेंद्र बर्मा ,विनोद कुमार प्रवीण गुप्ता, प्रवीण मौर्य आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं