समाचारविंध्य विकास परिषद का पुराना भवन ध्वस्त कर बनाया जाएगा नया भवन

विंध्य विकास परिषद का पुराना भवन ध्वस्त कर बनाया जाएगा नया भवन


विन्ध्य विकास परिषद प्रशासनिक भवन बनाने पर की गयी चर्चा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विन्ध्य विकास परिषद के पार्षद के साथ की गयी बैठक

मीरजापुर 04 जून 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में विन्ध्य विकास परिषद की बैठक आहूत की गयी बैठक में विन्ध्याचल में निर्माणाधीन कारीडोर के तहत विन्ध्य विकास परिषद का भव्य प्राशासनिक भवन बनाने पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि मन्दिर के पास स्थापित विन्ध्य विकास परिषद का पुराना भवन विन्ध्य कारीडोर के अन्तर्गत आने के कारण उसे ध्वस्त करते हुये एक नया प्रशासनिक भवन बनाये जाने का निर्णय लिया गया हैं। उन्होने कहा कि पुराने प्रशासनिक भवन को विन्ध्य कारीडोर के नाम विक्रय करने के उपरान्त उससे प्राप्त मुआवजा से एक नया प्रशासनिक भवन बनाये जाने के लिये विचार किया गया जिसमें पुस्तकालय, मीटिंग हाल, प्रशासनिक भवन, कार्यालय सामुदायिक शौचालय आदि बनाया जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि मन्दिर के पास स्थापित प्रशासनिक भवन का मूल्याकंन कर उसे विन्ध्य कारीडोर के नाम रजिस्ट्री किया जायेगा तथा उससे प्राप्त मुआवजा से नये भवन के लिये उपयुक्त जमीन तलाश कर निर्माण कराया जायेगा। जिस पर उपस्थित विन्ध्य विकास परिषद के पार्षद/सदस्यो के द्वारा सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गयी। बैठक में कुछ सदस्यो के द्वारा यह भी कहा गया कि विन्ध्य विकास परिषद मद से जो कार्य कराने जाने है प्रस्तावित किया जाय तथा कार्य कराया जाय उसका पूरा ब्यौरा सदस्यो को भी उपलब्ध कराया जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी शिपव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक, गुन्जन मिश्रा, राज मिश्रा, रघुवर दयाल उपाध्याय, अनुज पाण्डेय, शनी दत्त पाठक, तेजन गिरि, धमेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार सदर, कर अधीक्षक नगर पालिका मीरजापुर अरविन्द यादव, थानाध्यक्ष विन्ध्याचल सहित पण्डा समाज के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं