समाचारविकास कार्यों को जारी रखने के लिए मोदी को फिर से पीएम...

विकास कार्यों को जारी रखने के लिए मोदी को फिर से पीएम बनाएं : अनुप्रिया पटेल

मिर्ज़ापुर, 6 मई – भाजपा, अपना दल एस और निषाद पार्टी की प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि मिर्ज़ापुर जनपद एवं देश में विकास कार्यों को जारी रखना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही देश में मजबूत सरकार दे सकते हैं। अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को नारायणपुर विकास खंड के सकरौरी गांव में जनचौपाल के दौरान लोंगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मजबूत सरकार ही देश का सही मायने में विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि जो सरकार बहुमत में नहीं होती है वह न तो सही ढंग से विकास कर पाती है और न ही आतंकवादियों को करारा जवाब दे पाती है। अतः मजबूत सरकार के लिए नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइये।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामसकल, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल बहादुर सिंह, जगदीश सिंह पटेल, हरिदास सिंह, जवाहर सिंह, मिथलेश पाठक, डॉ विजय सिंह, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, दिनेश प्रकाश सिंह, पूर्व प्रधान शिवचन, प्रधान रुक्मिणी देवी, जोखन सिंह प्रधान, भरत लाल विश्वकर्मा इत्यादि वरिष्ठ लोग उपस्थित थें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं