VIRENDRA GUPTA-
जमालपुर ( मिर्ज़ापुर) विकास खण्ड कार्यालय ब्लाक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनाश सिंह व परियोजना अधिकारी ऋषिमुनी उपाध्याय समिक्षा बैठक किया बैठक में विकास खण्ड के सम्बन्धित कर्मचारी से विकास कार्यों का जायजा लिया ।
समिक्षा बैठक में ग्राम विकास अधिकारी , पंचायत मित्र , ग्राम पंचायत अधिकारी तकनीकी सहायक ,आजीविका मिशन विभाग के कर्मचारी उपस्थति रही मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के प्रत्येक कर्मचारियों से योजनान्तर्गत विकास कार्यों का स्थितियो से रुबरु हुये जिसमे रोजगार सेवकों द्वारा बाकी आवास की मजदूरी को दिलाने व अपूर्ण आवास की अबीलम्ब पूर्ण कराने पर जोर दिया । सामुदायिक तालाबों का सुंदरीकरण , वृक्षा रोपण , ओलावृष्टि प्रभीवित किसानों को मुवावजा दिलाने , आजीविका मिशन के कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा समूह गठित करने को कहा । इस दौरान विकास खंड अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ,सहायक विकास अधिकारी हेमचंद यादव ,ए 0डी0ओ आई 0एस0 बी 0 राकेश सिंह , जेई एम आई अमित जायसवाल , समाजकल्यान रमाकांत मिश्रा , के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।