
मंडल स्तरीय दिव्यांगजन दीपावली मेला संपन्न
दिव्यांगजनों की प्रतिभा ने बिखेरी रौशनी, मां बलिराजी सेवा संस्थान की सराहनीय पहल से आयोजन बना प्रेरणा का प्रतीक
मिर्जापुर। विकास भवन परिसर में शनिवार को शुरू हुआ मंडल स्तरीय दिव्यांगजन दीपावली मेला–2025 का भव्य आयोजन रविवार को संपन्न हुआ। मेले में मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों से आए दिव्यांग प्रतिभागियों ने अपने हस्तनिर्मित दीपक, सजावटी सामग्री, वस्त्र, मोमबत्तियाँ और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की शानदार प्रदर्शनी लगाई। लोगों ने दिव्यांगजनों के हुनर की जमकर प्रशंसा की और उत्साहपूर्वक खरीदारी भी की।
इस आयोजन के संयोजक मां बलीराजी सेवा संस्थान, दूधनाथ तिराहा मिर्जापुर ने अपने समर्पण, सामाजिक संवेदनशीलता और उत्कृष्ट प्रबंधन से इस मेले को यादगार बना दिया। संस्था के सदस्यों द्वारा दिव्यांगजनों को मंच उपलब्ध कराने और उनके आत्मनिर्भर जीवन को प्रोत्साहित करने की दिशा में किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय रहा।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहयोग से आयोजित इस मेले में जिले के अधिकारियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल दिव्यांगजनों के कौशल को सम्मान देते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी फैलाते हैं कि “दिव्यांगता कमजोरी नहीं, एक विशेष क्षमता है।”














