समाचारविगत तीन महीने से प्रदेश में मण्डल की प्रगति लगातार खराब होना...

विगत तीन महीने से प्रदेश में मण्डल की प्रगति लगातार खराब होना खेदजनक


अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर विकास कार्यो में लाये प्रगति -मण्डलायुक्त

पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अन्तर्गत जनपद सोनभद्र का प्रस्ताव प्राप्त न होने पर मण्डलायुक्त द्वारा व्यक्त की गयी नाराजगी

प्राथमिक विद्यालय लोहदी के जर्जर भवन होने से पठन पाठन हेतु अन्यत्र शिफ्ट करने के लिये मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश

मण्डलायुक्त द्वारा शासन की 37 बिन्दु विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो से सम्बन्धित कार्यो के प्रगति की की गयी समीक्षा

राजस्व वसूली बढ़ाने व दीपावली भैय्यादूज व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था बनाये रखने का दिया निर्देश

मीरजापुर 14 अक्टूबर 2022- मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल तीनो जनपदो के मण्डलीय/जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक कर शासन की 37 बिन्दु वाले विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों से सम्बन्धित कार्यो की प्रगति, कर करेत्तर, मुख्य देय एवं राजस्व वसूली की प्रगति के साथ-साथ मण्डल में कानून व्यवस्था की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्र, सोनभद्र, भदोही, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर श्रीलक्ष्मी वीएस, सोनभद्र, भदोही, ज्वांइट मजिस्ट्रेट मीरजापुर नवनीत सेहारा, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव के सभी अपर जिलाधिकारी व मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित विकास से सम्बन्धित सभी मण्डलीय व जनपद स्तरीय अधिकारियो को कड़ी हिदायत देते हुये कहा कि कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उ0प्र0 के जारी माह अगस्त 2022 की मण्डलवार श्रेणी/रैकिंग में विन्ध्याचल मण्डल की प्रगति विगत तीन माह से खराब है जो अत्यन्त खेदजनक हैं। उन्होने कहा कि विन्ध्याचल मण्डल प्रथम, द्वितीय अथवा तृतीय स्थान पर रहा है परन्तु कुछ अधिकारियो के हिलाहवाली के कारण रैंकिंग खराब हो रही है। उन्होने तीनो मुख्य विकास अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने स्तर से विकास कार्यक्रमो की समीक्षा करे तथा छोटी से छोटी बिन्दुओं पर भी समीक्षा करते हुये कार्यो को पूर्ण कराये ताकि मण्डल को प्रदेश में प्रथम पर लाया जा सकें। उन्होने बताया कि माह अगस्त 2022 में जारी रैकिंग के अनुसार जनपद मीरजापुर 34वें स्थान पर, भदोही 33वें स्थान तथा जनपद सोनभद्र 57वें स्थान पर हैं। तीनो जनपदों की प्रगति लगातार खराब हो रही है जो संतोषजनक नही हैं। सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुये विकास कार्यो में प्रगति ले आये अन्यथा सम्बन्धित को उत्तरदायी मानते हुये कार्यवाही के लिये बाध्य होना पड़ेगा। उन्होने कहा कि जनपद सोनभद्र से गत बैठक में दिये गये निर्देशो का अनुपालन आख्या प्राप्त नही हुयी है जबकि अन्य दोनो जनपदों से प्राप्त हो गयी है। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक बैठको की अनुपालन आख्या समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पूर्वान्चल विकास निधि (राज्यांश) अन्तर्गत प्रस्ताव अनुस्मारक पत्र देने के बाद भी जनपद सोनभद्र का प्रस्ताव प्राप्त नही हुआ जो अत्यन्त खेदजनक हैं। जबकि अन्य दोनो जनपदो को प्रस्ताव लगभग एक माह पहले ही शासन को भेजा जा चुका हैं। मण्डलायुक्त ने जनपद सोनभद्र के सम्बन्धित अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि उक्त योजना के क्रियान्वयन में रूचि नही ली जा रही है जो अत्यनत आपत्तिजनक हैं जिलाधिकारी सम्बन्धित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कार्यावाही सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद मीरजापुर के कर्णावती नदी पर बने सेतु के अपरोच रोड को ठीक कराये जाने हेतु गत बैठक में ही निर्देशित किया गया था परन्तु अभी तक ठीक न कराये जाने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि बाढ़ के कारण आस पास पानी भर जाने के कारण कार्य में रूकावट हुयी थी अब इसे पूर्ण करा लिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय लोहदी जिसमें पठन पाठन भी चल रहा है उक्त भवन जर्जर होने के दृष्टिगत विद्यालय अन्यत्र शिफ्ट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसका अनुपालन अभी तक नही कराया गया है। उक्त के सम्बन्ध में सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा ने बताया कि विद्यालय शिफ्ट करने के सम्बन्ध में उचित स्थान तलाशने की कार्यवाही जारी हैं।
बैठक में गढ्ढा मुक्ति अभियान की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि किस सड़क पर कितनी गढ्ढा मुक्ति का कार्य कराया जाना है कार्य योजना बनाकर 15 नवम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद भदोही में 08 सम्पर्क मार्गो का निर्माण कार्य के सापेक्ष एक भी सड़क पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार जनपद सोनभद्र में प्रान्तीय खण्ड को आवंटित 57 कार्य के सापेक्ष 31 सड़को के निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाना बताया गया। जनपद मीरजापुर प्रान्तीय खण्ड के गत वर्ष के कुल 25 सड़के सापेक्ष 08 सड़क का निर्माण कराया गया है। शेष सड़को को नवम्बर 2022 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। जनपद भदोही में रोस्टर के अनुसार कम विद्युत आपूर्ति पर मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सेतु निगम, आर0ई0डी0, सिचाई एवं जल संशाधन, कृषि विभाग के कार्यो की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद सोनभद्र में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कार्यालय में उपस्थित न रहने की शिकायत पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अस्पताल में साफ सफाई चिकित्सको की उपस्थित व अन्य आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी जिला अस्पताल में बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने कहा कि डेंगू रोग के रोकथाम व बचाव हेतु अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जाय किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षको की उपस्थिति एवं शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किय जाय कि अध्यापक स्कूलों में समय से जाये तथा छात्र छात्राओं को ज्ञार्नाजन करें। समीक्षा के दौरान पशु पालन विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के आवंटन व लाभार्थी के खाते मंे धनराशि भेजने में पूरी पादर्शिता बरती जाय किसी भी स्तर पर शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मनरेगा जल निगम खाद्य रसद, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक एवं महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार, वन विभाग, दुग्ध कौशल विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खाद्य सुरक्षा खादी ग्रामोद्योग एवं सहकरिता विभाग की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद मीरजापुर एवं भदोही में कर करेत्तर अन्तर्गत स्टाम्प रजिस्ट्रेशन के मासिक लक्ष्य पूर्ति न होने पर लक्ष्य को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। अन्य देय में जनपद सोनभद्र के सबसे खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मासिक लक्ष्य के सोपक्ष शत प्रतिशत वसूली का निर्देश दिया गया। राजस्व वादो का निस्तारण के तहत भू मफियो तथा अतिक्रमणकर्ताओं की समीक्षा में बताया गया कि जनपद मीरजापुर में 191, भदोही में 04 व सोनभद्र में 11 प्रकरण कार्यवाही हेतु अवशेष हैं। उक्त प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गयें। खन्न पट्टो के अद्यतन स्थिति के बारे में आयुक्त को जानकारी दी गयी कि मीरजापुर में 190, भदोही में एक एवं सोनभद्र 46 पट्टो का आवंटन अवशेष है जिसे नियमानुसार पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। नगर विकास के अन्तर्गत अमृत योजना जलापूर्ति, सीवर एवं पार्क के निर्माण प्रगति की भी समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत जनपद भदोही में 187, सोनभद्र में 495 आवास अपूर्ण है जिसे शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि आगामी दीपावली भैय्यादूज व अन्य त्यौहारो के दृष्टिगत मण्डल में शान्ति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पूरी सर्तकता बरती जाय, उपद्रवियो को चिहिन्त कर उनके विरूद्ध पहले से ही सचेत करते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं