आज दिनांक 02.02.2022 को आवेदक शम्भू पुत्र स्व0 हीरालाल निवासी बिरनौरा खुर्द थाना अदलहाट मीरजापुर द्वारा थाना अदलहाट पर लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 01.02.2022 की रात्रि मोटरसाइकिल यूपी 67 वी 5062 से प्रार्थी का भाई विजय कुमार उम्र करीब -38 वर्ष घर जा रहा था कि गरौड़ी नहर पुलिया के पास मृत पाया गया है । मोटरसाइकिल की हेडलाइट टूटी हुई है तथा मोटरसाइकिल मौके पर पड़ी है । उक्त सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार व थाना प्रभारी अदलहाट मय पुलिस बल मौजूद है । थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है, कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।
विजय कुमार की सड़क हादसे में मौत की आशंका गहराई
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5