समाचारविदेशी के जनपद में आगमन पर तत्काल कंट्रोल रूम को से सूचना

विदेशी के जनपद में आगमन पर तत्काल कंट्रोल रूम को से सूचना

विदेश से आने पर कंट््रोल रूम को तत्काल दें सूचना अन्यथा होगी कार्यवाही -जिलाधिकारी

मीरजापुर, 31 मार्च, 2020- जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल ने दिनांक 12 मार्च, 2020 के बाद जो भी व्यक्ति विदेष से आये है। उन्हें सूचित करते हुये कहा कि वे इसी सूचना जिलाधिकारी मीरजापुर के कार्यालय में स्थापित कंन्ट््रेल रूम के नम्बर 05442-256357 पर अवष्य दें। उन्होंने यह भी स्पश्ट करते हुये कहा कि यदि विदेष से आये व्यक्ति द्वारा अपने जनपद में आगमन की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय में नहीं दी जाती है और इसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाये जाते हैं या उनसे सम्पर्क में आने के कारण अन्य व्यक्ति संक्रमण के षिकार होते है। तो उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं