समाचारविदेशी पर्यटकों ने भी भारतीय जज्बे को देख किया सलाम -कोणार्क होटल

विदेशी पर्यटकों ने भी भारतीय जज्बे को देख किया सलाम -कोणार्क होटल


मिर्जापुर में होटल कोणार्क के द्वारा राष्ट्रभक्ति, देश प्रेम का जज्बा देख जनपद के अलावा देश ,विदेश के कोने कोने के लोगों ने गौरव महसूस किया है। कोणार्क ग्रैंड होटल स्वतंत्रता दिवस के 75 वें अवसर पर समूचे होटल को तिरंगा रंग में रंग दिया था। तिरंगे की मान सम्मान और अभिमान हर कोई देख गौरवान्वित महसूस कर रहा था ।कोणार्क ग्रैंड होटल के जनरल मैनेजर अनंत कुमार शाह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर झंडा से गुब्बारों से रिबन से और विशेष प्रकार के सामग्री का प्रयोग करके होटल को सजाया गया था ।होटल में आने वाले समस्त मेहमानों को तिरंगे का बैच लगाकर उनको सम्मानित भी किया गया । अनंत कुमार शाह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर सभी को अपनी क्षमता के अनुसार बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, इससे आपसी भाईचारा के अलावा देश और मजबूत और संगठित होता है। हम ऐसे दिन पर उन लोगों को भी श्रद्धा पूर्वक नमन करते हैं जिनके बदौलत हमारा हिंदुस्तान आजाद हुआ था ,और आजादी दिलाने में तमाम क्रांतिकारी देशभक्त के बलिदान को हम सभी को अवश्य याद करना चाहिए और अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए देश की विरासत को सहेज के रखना चाहिए ।उन्होंने बताया कि हमारे यहां देश और विदेश के भी टूरिस्ट आते हैं तमाम विदेशी सैलानियों ने भी होटल की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर विशेष व्यवस्था को देख हिंदुस्तान के इतिहास का स्मरण किया। होटल में चारों तरफ भारतीय झंडे की झलक देखकर विदेशी सैलानियों ने भी हिंदुस्तानियों के जज्बे को सलाम किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं