चुनार – विद्या मंदिर के कुछ अभिभावकों व बच्चों की शिकायत सोमवार के दिन युवा सेवा समिति के कार्यालय पर आई, इसमें अभिभावकों की समस्या है कि विद्यालय यूपी बोर्ड की मान्यता लिया हुआ है परंतु इसमें CBSE पेटर्न की किताबों का संचालन कर के बगैर मान्यता प्राप्त के विद्यालय को बिना पोस्ट ग्रेजुएट कुछ टीचरों को चयनित करके विद्यालय का संचालन मनमाने ढंग से चला रहा है और मनमानी शिक्षा शुल्क की वसूली कर रही है लोगों ने यह भी कहा है कि इस बात को sdm महोदय के पास रखा जाएगा और विद्यालय की SDM महोदय की आदेश के द्वारा उनकी उपस्थिति में हम युवा सेवा समिति के लोग इस विद्यालय का जांच करेंगे और यदि ऐसी घटना सामने आई तो इस विद्यालय के ऊपर विशेष कार्यवाही करने का विद्यालय प्रबंधक के ऊपर भी कार्यवाही करने का आदेश SDM महोदय द्वारा लिया जाएगा l
विद्यालय का संचालन मनमाने ढंग से चल रहा है-युवा सेवा समिति
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5