मिर्जापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल, जहां शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाए हुए हैं ,प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रचलित यह स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के चौमुखी विकास का भी विशेष ख्याल रखता है ।उसी क्रम में आज मिर्जापुर स्तर पर आयोजित आरएन विश्वकर्मा मेमोरियल टैलेंट टेस्ट में मिर्जापुर के सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय के 5 बच्चों ने हिस्सा लिया , विद्यालय के बच्चों ने उच्च अंक प्राप्त के आधार पर उनका सम्मान किया गया। आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अचल सिंघल को साइकिल अक्षत श्रीवास्तव एवं अहिस्मा गुप्ता को घड़ी, तीव्र निगम और प्रथम प्रशांत को हॉट कूलर वाटर जग प्रदान किया गया ।इस प्रतियोगिता में कुल 30 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। तो वही आज पॉलिटेक्निक एनसीसी ग्राउंड पर एनसीसी ए सर्टिफिकेट के लिए कैडेट्स की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा हुई जिसमें सेठ द्वारका प्रसाद बजाज विद्यालय के 14 बच्चों ने इस परीक्षा में भाग लिया।
विद्यालय के बच्चों का किया गया सम्मान -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5