छानबे। ग्राम पंचायत बिहसडा़कला मे बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत प्रधान बलराम जायसवाल उर्फ पप्पू के नेतृत्व मे शिक्षकों छात्रों व अभिभावकों द्वारा रैली निकाल कर परिषदीय विद्यालय मे नामांकन करने हेतु प्रेरित किया गया ।प्रधान ने लोगों को सुझाव दिया कि परिषदीय स्कूलों मे कितना लाभ मिल रहा है और शिक्षा मे भी सुधार हो चुका है।इस अवसर पर प्रधान बलराम उर्फ पप्पू जयसवाल व प्रधान बघेड़ा कला प्रधान बिजय पांडेय प्रधाचार्या आभारानी जायसवाल सहायक अध्यापक रविन्द्र प्रकास श्रीवास्तव इकबाल अहमद प्रेमशंकर मिश्र चंद्रेश कुमार सुनीता अग्रहरि अनुराग मिश्र उमेश अग्रहरी सहित काफी मात्रा में ग्रामिड मौजूद रहे ।
होम समाचार