समाचारविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक उपस्थिति रजिस्टर गायब, मिर्जापुर

विद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक उपस्थिति रजिस्टर गायब, मिर्जापुर

कहने को डिजिटल इंडिया है, लेकिन डिजिटल इंडिया के सपने को साकार नहीं होने देना चाहते तमाम सरकारी महकमा जिसमें मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा क्षेत्र के बघेल की गली वासलीगंज में हिंदू बालिका विद्यालय में डिजिटल इंडिया के सपने को साकार न होने देने कि सफल चेष्टा लोग देख सकते हैं। सिर्फ लोग ही नहीं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े महकमे के आला अधिकारी देख कर भी अंजान बने हैं, इस घटना को आम जनमानस अपनी नंगी आंखों से भी देख सकता है ।आरोप है कि इस विद्यालय में लगे इलेक्ट्रॉनिक मशीन को जानबूझकर गायब करा दिया गया ,ताकि इसमें तैनात शिक्षक व कर्मचारी अपने हाजिरी के साथ मनमाना कर सकें ।जहां नरेंद्र मोदी की योजना है कि ज्यादा से ज्यादा काम डिजिटली हो जिससे कार्यक्षमता में पारदर्शिता के साथ-साथ बेहतर गुणवत्ता लोगों को मिल सके इसके लिए शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति वास्तविक रूप से दर्ज हो सके इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमेटिक मशीन लगाए गए हैं। जहां शिक्षक और कर्मचारी समय से आकर अपने अंगूठे को स्क्रीन पर रखकर यह साबित कर दें कि हां उनकी हाजिरी हो चुकी है लेकिन ना जाने क्यों मशीन के गायब किए जाने की घटना को संबंधित विभाग नजरअंदाज किए हुए
है,क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं