समाचारविद्या संस्कार पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड का दिया गया प्रशिक्षण-MIRZAPUR

विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड का दिया गया प्रशिक्षण-MIRZAPUR

अदलहाट(मिर्जापुर)
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद मिर्जापुर के बैनर तले तीन दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण का उद्घाटन विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला में किया गया। मुख्य अतिथि डॉ नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि शैलेश कुमार पांडे द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।स्काउट गाइड पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड तीन प्रतिज्ञा पर आधारित है।स्काउट गाइड का देश के विकास में अहम योगदान है।
प्रथम दिन टोली निर्माण,प्रार्थना,झंडा गीत, प्रतिज्ञा नियम,स्काउट गाइड आंदोलन सिटी के संकेत इत्यादि प्रशिक्षण दिए गए।सुचित कुमार सिंह चंद्रकांत और विद्यालय के स्काउट प्रभारी राजेश कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कैंप का संचालन मुकेश कुमार ने किया।जिसमें 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं