विद्युत अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने हेतु दिया गया दिशा निर्देश-MIRZAPUR

25

VIRENDRA GUPTA – आज दिनांक 6/3 /2020 को निदेशक (वाणिज्य) पूर्व विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी द्वारा जनपद सोनभद्र मिर्जापुर भदोही के उपखंड अधिकारी से लेकर अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारियों की राजस्व एवं आसान किस्त योजना की समीक्षा की गई । जिसमें सभी उपखंड अधिकारियों को अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया । अन्यथा की स्थित सत्र विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।आसान क़िस्त योजना के अंतर्गत 1 से 4 किलो वाट के घरेलू उपभोक्ताओं एवं निजी नलकूपों के उपभोक्ताओं को किस्तों में बिल जमा करने एवं 100% बिलो पर ब्याज माफी की योजना 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दी गई है एवं जिला प्रशासन से संपर्क कर आरजी वसूली सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया है ।बिलिंग एजेंसी को शत-प्रतिशत बिलिंग कर उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध कराने की सख्त निर्देश दिए गए हैं। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियंता मिर्ज़ापुर आर के श्रीवास्तव ,अधीक्षण अभियंता वी के पांडे, सुभाष चंद्र यादव सोनभद्र, अभय जैन, अधीक्षण अभियंता मुख्यालय नसीर अहमद भदोही एवं क्षेत्र सभी अधिशासी अभियंता ए के सिंह ,मनोज कुमार यादव, एस के सिंह, शुभेंदु शाह, मनोज गुप्ता, राजकुमार, मनोज कुमार, वी पी कठेरिया एवं क्षेत्र के सभी उपखंड अधिकारी मौजूद रहे।