मिर्ज़ापुर- विद्युत उप केंद्र पिरल्लीपुर चुनार में तैनात अवर अभियंता अजय कुमार दुबे गिरफ्तार।
विद्युत जुर्माना राशि कम करने की रिपोर्ट लगाने के नाम पर बीस हजार की माँगी थी रिश्वत।
एंटी करप्शन टीम वाराणसी से आये अधिकारियों ने रिश्वत लेते अवर अभियंता को रंगे हाथ पकड़ा।
विद्युत वितरण उप केंद्र पड़री से पकड़ा गया अवर अभियंता
पड़री थाना क्षेत्र का मामला।