विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ०प्र० के प्रस्ताव दिनांक 09.04.2025 में लिए गए निर्णय के क्रम में संघर्ष समिति द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण नि०लि० के
निजीकरण के विरोध मे 1 मई 2025 को “मजदूर दिवस” पर सभी जनपदो, परियोजनों और राजधानी लखनऊ में जन-जागरण हेतु शाम 5:00 बजे बाईक रैली निकालने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार, उर्जामंत्री उ०प्र० सरकार, मुख्य सचिव उ०प्र०, मुख्य सचिव (उर्जा) उ०प्र०, अध्यक्ष उ०प्र०पा०का०लि० / उ०प्र०रा०वि० उ०लि० / उ०प्र०पा०ट्रा०लि०, श्रमायुक्त, श्रम विभाग कानपुर, उपश्रमायुक्त, श्रम विभाग लखनऊ क्षेत्र लखनऊ को दिया गया है। मीरजापुर जिला विद्युत कर्मचारी सयुक्त संघर्ष समिति का घटक होने के कारण मीरजापुर जिले के कर्मचारी / अधिकारी भी दिनांक 1 मई 2025 को “मजदूर दिवस’ पर बाईक / मोटर
साईकिल यात्रा कार्यालय मुख्य अभियन्ता (वितरण) मीरजापुर क्षेत्र, फतहां मीरजापुर से कचहरी, वासलीगंज, त्रिमुहानी, शास्त्री पुल, नटवा चौराहा से पथरहीया, भरूहना चौराहा से होते हुए वापस कार्यालय मुख्य अभियन्ता (वितरण) मीरजापुर क्षेत्र, फतहां मीरजापुर तक निर्धारित किया गया है । इस कार्यकम में जनमानस एवं विद्युत व्यवस्था का सतत् ध्यान रखा जायेगा।