समाचारविद्युत विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी जिलाधिकारी मिर्जापुर से तत्काल करे संपर्क

विद्युत विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी जिलाधिकारी मिर्जापुर से तत्काल करे संपर्क

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मीरजापुर जिलाधिकारी ने विद्युत फीडर से बिजली आपूर्ति के लिये किया निरीक्षण ।
जन मानस को बिजली व पानी मुहैय कराने के लिये जिला प्रशासन कटिवद्ध ।
बिजली के घाटे दूर करने के लिये सरकार का प्रयास इस समय कार्यरत संविदा कर्मियों की सुरक्षा के लिय जिला प्रशासन कटिवद्ध ।इस अवसर पर कार्य करने के इच्छुक विद्यत सब स्टेशनों से रिटायर्ड कर्मी डीएम कार्यालय से करें सम्पर्क। अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध एस्मा के तहत की जायेगी ।कार्यवाही जन मानस से जिलाधिकारी की अपील मुश्किल की घडी में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील न मीरजापुर , 06 अक्टूबर , 2020 – _ जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने विद्युत उपकेन्द्रों पर लगाये गये कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि अपने दायित्या का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें तथा सभी फीडरों से आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिये कार्य करें , ताकि जन मानव को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये । उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अपने तैनाती सब स्टेशनों पर मौजूद रहे । कहा कि सब स्टेशनों पर तैनात संविदा कर्मियों की उपस्थिति प्रत्येक दिन राजस्व विभाग के द्वारा तैनात लेखपालों के द्वारा लिया जायेगा । जिलाधिकारी ने कहा कि आम जन मानस को विद्यत आपूर्ति व पानी आपूर्ति के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतएव वे इस मुश्किल की घड़ी में शांति एवं संयम बनाये रखे और जिला प्रशासन का सहयोग प्रदान करें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं