मिर्जापुर सिटी ब्लॉक देवखरा गांव में ग्राम वासियों के संग जनपद के विद्युत विभाग के आला अधिकारियों ने सौभाग्य योजना सफलतापूर्वक सफल होने पर सौभाग्य उत्सव के रूप में मनाया ।चीफ इंजीनियर तारीक मतीन,वितरण मिर्जापुर, मनोज यादव अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय,धीरज श्रीवास्तव मिशन मैनेजर सौभाग्य योजना,बालेन्द्र मौर्य डिविजनल इंचार्ज एनसीसी,सुनील सिंह एनसीसी,विनोद प्रजापति विद्युत वितरण खंड द्वितीय,मंझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्या,भाजपा के नेता विद्याधर तिवारी के साथ अन्य क्षेत्र के सामान्य व गणमान्य व्यक्ति सौभाग्य उत्सव के इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।सौभाग्य योजना के तहत मिर्जापुर जनपद हेतु 411.66 करोड़ रुपए से विभिन्न कार्य कराए गए हैं जिसमें 137731 घरों को निशुल्क विद्युत संयोजन किए जाने की बात कही गई है। जिसकी कुल लागत 3305.54 लाख 72825 पद नजरों का विद्युतीकरण किया गया है|33/11 केवीए नवीन को केंद्रों का ऊर्जी करण ,३३/11 केवीए उप केंद्रों की क्षमता में वृद्धि 2655 आजाद नवीन वितरण परिवर्तनों की स्थापना 5 नग पारेषण उप केंद्र 220 केवी उप केंद्र मिर्जापुर 132 केवी उप केंद्र लालगंज मिर्जापुर गुरुदेव नगर एवं जिगना की क्षमता वृद्धि के कार्य कराए जाने की बात कही गई है । अधिशासी अभियंता ने बताया की तमाम मजरो में वांछित इंफ्रा का निर्माण कर इच्छुक व्यक्तियों को कनेक्शन भी निर्गत किए गए हैं। जहां पर इंफ्रा बना पाना संभव नहीं है एवं इच्छुक व्यक्तियों हेतु लंबी लाइन का निर्माण की आवश्यकता है वहां नेडा विभाग के द्वारा सौर ऊर्जा के माध्यम से सोलर कनेक्शन भी किए गए हैं ।इसके अतिरिक्त वर्तमान सरकार के कार्यकाल में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत भी ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य किए गए हैं सौभाग्य योजना 31,3 ,2019 तक लागू है ।उक्त योजना की समाप्ति के पश्चात कनेक्शन एक संपूर्ण धनराशि जमा करने के उपरांत ही संयोजन दिया जाएगा।
शासन,प्रशासन व् ग्रामीणों ने मनाया सौभाग्य उत्सव -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5