*कैम्प लगाकर गरीबों में बांटा जा रहा भोजन पैकेट*
नरायनपुर(मिर्जापुर) विधायक चुनार अनुराग सिंह के निर्देश पर नरायनपुर मे हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष प्रभाल सिंह व भाजपा मंडल महामंत्री चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में आज गरीब असहाय व पैदल यात्रा कर रहे राहगिरों,मजदूरों को रोककर भोजन व पानी वितरित किया गया। प्रभाल सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम लॉक डाउन के समापन तक चलता रहेगा।
उक्त अवसर पर समाजसेवी निसार खान, बाबा बिंदेश ओझा,विकास सिंह, आनन्द गुप्ता, राजेश गुप्ता,आकाश जायसवाल,मनोज गुप्ता, भोला गुप्ता आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।