विधायक रत्नाकर मिश्र बीच गंगा में काफी देर तक फंसे-MIRZAPUR

28

बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने निकले सदर विधायक रत्नाकर मिश्र बीच गंगा में फंसे, विधायक के स्टीमर वोट का ईंधन तेल बीच गंगा में हुआ खत्म, जिलापंचायत के स्टीमर से निकले थे बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने, दौरे से पहले जिलाधिकारी ने जिलापंचायत अधिकारी को व्यवस्था करने का दिया था निर्देश, जिलापंचायत की लापरवाही के चलते फंसे विधायक ।