मिर्जापुर ,
एमएलसी विनीत सिंह के अत्यंत निकट रहने वाले मुनेश सिंह के मौत की खबर से उनके जानने चाहने वालों में जबरदस्त झटका लगा है ।
लोगों के मुताबिक मुनेश सिंह का व्यक्तित्व सभी को त्वरित प्रभावित करता था ।
कम उम्र में मुनेश सिंह की मौत की खबर ने सभी को अचंभित कर दिया।
अविश्वसनीय घटना के बाद लोगों को कुछ पल भरोसा नहीं हुआ लोगों ने समाचार के माध्यम से खबर की पुष्टि की।
उपरोक्त घटना पर विनीत सिंह ने बताया कि रात में सोए हुए थे सुबह जब वह नहीं उठे तो ऐसे में स्थिति का आकलन स्पष्ट ना होने के चलते चुनार स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मौके पर समर्थकों का भीड़ मौजूद रहा।
डुमरी गांव जमालपुर ब्लाक निवासी मुनेश सिंह निरंतर हर काम में सर्वाधिक सक्रियता उनकी बनी रहती थी ।
विनीत सिंह के एमएलसी के चुनाव में या जिला पंचायत के चुनाव में जी जान लगाकर चुनाव प्रबंधन के अलावा अन्य प्रबंधन का भी जिम्मा मुनेश के जिम्मे रहता था ।
मुनेश के संबंध जनपद के अलावा अन्य जनपदों के भी पत्रकारों के साथ मधुर रहा करता था ।
फिलहाल घटना के बाद जिले भर में उनके जानने वालों में जबरदस्त शोक की लहर देखी गई ।
बड़े से बड़े काम को सादगी और सरलता के साथ संपन्न कराने में माहिर मुनेश के न रहने पर विनीत सिंह भी अत्यंत चिंतित दिखाई दिए।
विनीत सिंह के अत्यंत अजीज मुनेश के पोस्टमार्टम में पहुंचे विनीत सिंह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5