
*देवीजयन्ती की पूर्वसंध्या पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा किया गया विन्ध्यधाम परिसर व गंगा घाटों का निरीक्षण -*
माँ विन्ध्यवासिनी देवीजयन्ती समारोह के पूर्वसंध्या पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा विन्ध्यधाम परिसर व गंगा घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । दिनांक 12.08.2022 दिवस शनिवार को विन्ध्यवासिनी दरबार का प्रमुख उत्सव देवीजयन्ती का आयोजन होना है, जो प्रतिवर्ष भाद्रपद कृष्णपक्ष की द्वितीय को आयोजित होता है । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आयोजक मण्डली के सदस्यों से वार्ता कर देवीजयन्ती समारोह को सफल बनाने हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश तथा दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए मातहतों सम्बन्धित पुलिस अधिकारी सहित समारोह आयोजक को भी काफी सावधान रहने को कहा तथा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत महिला पुलिसबल की तैनाती की गई है । इस दौरान आने वाले वाहनो के पार्किंग व्यवास्था हेतु पार्किंग स्थल का निर्माण कराया गया है तथा रूट डायवर्जन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल व प्रभारी धाम सुरक्षा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे ।