समाचारविन्ध्यवासिनी धाम मे दर्शनार्थी का मंगलसूत्र चोरी करने वाली महिलाये गिरफ्तार-MIRZAPUR

विन्ध्यवासिनी धाम मे दर्शनार्थी का मंगलसूत्र चोरी करने वाली महिलाये गिरफ्तार-MIRZAPUR

माँ विन्ध्यवासिनी धाम मे दर्शनार्थी का मंगलसूत्र चोरी करने वाली 03 अभियुक्ता गिरफ्तार*

दिनांक 01.01.2020 को थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर अन्तर्गत माँ विन्ध्यंवासिनी मंदिर परिसर में दर्शन करने आयी दर्शनार्थी राजकुमारी पत्नी सुभाषराम चरित्र निवासी उग्गा थाना बरगवा जनपद सिगरौली मध्य प्रदेश का मंगल सूत्र मंदिर के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था, इस संबंध थाना विन्ध्यांचल पर दर्शनार्थी राजकुमारी की तहरीर पर मु0अ0स0-01/2020 पंजीकृत कर चोरी की घटना मे शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु त्वरित प्रयास किया जा रहा था इस क्रम मे उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी विन्ध्य धाम मयहमराह को जरिये मुखबिर से सूचना मिली की उक्त घटना मे शामिल महिलाये रेलवे स्टेशन विन्ध्यांचल के पास मौजूद है,इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.01.2020 को समय 11.55 बजे रेलेवे स्टेशन विन्ध्यांचल के सर्कुलेटिग एरिया के पास 03 अभियुक्ता 01- सपना हरिजन पत्नी राजू हरिजन 2- सीमा हरिजन पत्नी मनोज हरिजन 3- कलावती पत्नी भीमई निवासीगण छतवारी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर प्रत्येक अभियुक्ता के पास से मंगलसूत्र ब्रिकी के 1000-1000 रुपये कुल 3000 हजार रुपये बरामद करते हुए जेल भेजा।

*विवरण पूछताछ*

अभियुक्तागण ने पुछताछ में सपना ने बताया की मेरे द्वारा दर्शनार्थी का मंगल सूत्र चोरी किया गया था और सीमा व कलावती ने चोरी मे मेरा सहयोग किया था हमलोगो मिलकर ये काम करते है, मंगलसूत्र को 4500 रुपये मे हमलोगो ने अज्ञात राहगीर को बेच दिया जिसे हम नही जानते और प्राप्त रुपया बराबर- बराबर रुपये बाट लिये थे, जिसमे से 500-500 रुपये प्रत्येक से खर्च हो गये है।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*
1-उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी विन्ध्य धाम थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
2-का0 संजय यादव थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
3-म0 का0 वन्दना यादव थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
4-रि0 म0का0 सृष्टी सिंह थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
5-रि0म0का0 शिवानी सेगर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं