समाचारविन्ध्यांचल पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार —

विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार —


*1- थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 26.05.2022 को थाना विन्ध्यांचल क्षेत्रांतर्गत निवासी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 28.05.2022 को उ0नि0 भरत लाल पाण्डेय मय हमराह कां0 हरिओम यादव द्वारा प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर विजयपुर चौराहा से अभियुक्त प्रेम कुमार बिन्द पुत्र विजयशंकर बिन्द निवासी ददरा कला थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना पड़री पुलिस द्वारा चोरी की 01 अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 28.05.2022 को उ0नि0 मो0नसीम खाँ मय हमराह कां0 विकास यादव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इसी दौरान प्राप्त मुखबिरखास की सूचना के आधार मोहनपुर के पास से 01 नफर अभियुक्तगण नागेश्वर मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा पुत्र संतोष मिश्रा निवासी ग्राम डोमरी थाना अदलहाट मीरजापुर को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्यांचल पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 21 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — *
थाना कछवां-02
थाना पड़री-04
थाना जिगना-05
थाना चुनार-05
थाना मड़िहान-04
थाना जमालपुर-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं