समाचारविन्ध्यांचल मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्धित -MIRZAPUR

विन्ध्यांचल मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्धित -MIRZAPUR

*मां विन्धयवासिनी धाम, मीरजापुर में दिंनाक-18-03-2018 से 25-03-2018 तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि मेला के दौरान जनपद मीरजापुर मे नटवां- गैपुरा वाया विन्ध्यांचल मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण प्रतिबन्धित किया गया है। तथा निर्माणाधीन एन0 एच0-7 पर सी0सी0 रोड निर्माण कार्य के दृष्टिगत उक्त मार्ग पर भी भारी वाहनों ( ट्रक ) का प्रवेश पुर्ण प्रतिबंन्धित रखा गया है।*

*उपरोक्त के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर में निम्नानुसार यातायात डायवर्जन किया जाता है।*
01-मध्यप्रदेश से मीरजापुर की तरफ आने वाले वाहनों को ड्रमण्डगंज से कोरांव, इलाहाबाद की तरफ डायवर्ट किया गया है
02- लालगंज से मीरजापुर एवं गैपुरा की तरफ आने वाले वाहनो को माण्डा रोड, इलाहाबाद की तरफ डायवर्ट किया गया है ।
3-जिगना से विन्ध्यांचल, मीरजापुर की तरफ आने वाले वाहनो को पूर्ण रुप से मीरजापुर आने से प्रतिबंन्धित कर अलग -अलग मार्गो पर डायवर्ट किया गया है।
04-चिल्ह से मीरजापुर की तरफ आने वाले वाहनो को चिल्ह तिराहे से औराई – गोपीगंज की तरफ डायवर्ट किया गया है
05- मड़िहान से मीरजापुर की तरफ आने वाले वाहनो को पटेहरा-चुनार रोड़ पर डायवर्ट किया गया है।

*इसके आलावा जनपद भदोहीं के गोपीगंज एवं औराई.से मीरजापुर जनपद मे आने वाले भारी वाहनों ( ट्रक ) को आज दिनांक 17-03-2018 को 18.00 बजे से जनपद मुख्यालय में आने से रोककर हाइवे से सीधे टेगरा मोड़ , रामनगर वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया गया है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं