समाचारविन्ध्य भूषण से सम्मानित जगदीश सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया-मिर्जापुर

विन्ध्य भूषण से सम्मानित जगदीश सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया-मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज रामखेलावन सिंह पी ० जी ० कॉलेज कलवारी , मडिहान मीरजापुर में 74 , वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक विन्ध्य भूषण से सम्मानित जगदीश सिंह पटेल ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित सभी लोगो को शुभ कामना एवं बधाई दिया ।वर्तमान समय में महाविद्यालय में उपस्थित प्रांतीय सशस्त्र पुलिस बल के पोस्ट प्रभारी विन्देश्वरी प्रसाद तिवारी चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज डी ० दल के साथ सशस्त्र सलामी दिया | इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा ० के ० एम ० सिंह , डा ० वी ० पी ० यादव , सिद्धनाथ सिंह , देवेन्द्र कुमार सिंह , अगस्त मुनि उपाध्याय , हृदेश सिंह , अर्चना सिंह , रमेश कुमार , महेश प्रसाद दुबे , ज्ञानचन्द , शिव सागर आदि उपस्थित रहें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं