मीरजापुर,
राष्ट्रवादी मंच के तत्वाधान में बिन्नानी धर्मशाला धुंधी कटरा में प्रमुख कार्यकर्ता के साथ संवाद
का कार्यक्रम कियागया। संवाद के माध्यम से आगामी सदस्यता अभियान के सम्बंध में कार्यकर्ताओं से सुझाव लिया गया!सुझाव उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आज सत्ता पक्ष के लोग समाज की आवाज समाज की पीड़ा को भूल कर सत्ता की मलाई चाटने
के लिए अपने प्रतिनिधियों की चाटुकारीता करने में व्यस्त एवं मस्त है ।और विपक्षी सत्ता पक्ष के भय से समाज की आवाज उठाने से भयभीत है ।आज समाज, सत्ता -पक्ष की इस कृत्यों से दुःखी होकर आशा की दृष्टि से राष्ट्रवादी मंच की ओर देख रहा है। समाज की अपेक्षाओं पर हम खड़े उतारे इसके लिए हम सभी को राष्ट्रवादी मंच का व्याप गांव-गांव ,गली -गली और मोहल्ले – मोहल्ले में करना पड़ेगा।
सदस्यता का लक्ष्य जनपद का एक लाख होना चाहिए इसके लिए टीम और टोली बनाकर हम सभी को लगना होगा।
अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने सुझाव के साथ-साथ सदस्यता अभियान को सफल बनाने के हेतु सदस्यता लक्ष्य को पूरा करने के लिए संकल्प लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि पुरवार ने कहा कि जल्द ही सभी वार्डों में सदस्यता अभियान शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पद्मधर दुबे ,आनंद अग्रवाल, रवि शंकर साहू, पंकज दुबे ,मनोज श्रीवास्तव, संतोषी निषाद ,पूनम
केसरी, राम शंकर सोनी ,टीटू मिश्रा, जितेंद्र चंद यादव ,अनुराग श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, संतोष सिंह( संतू ),मनोज दमकल ,राकेश यादव ,अनूप, अनिल कुमार गुप्ता ,अखिलेश अग्रहरी, धवल पांडे ,लकी यादव, मनीष श्रीवास्तव ,एडवोकेट विनोद पांडे आदि शामिल रहे