जमालपुर(मीरजापुर) विभिन्न मांगों के समर्थन मे गुरुवार को ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय के पंचायत कार्यालय पर तालाबंदी कर पंचायत कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधानों ने जिला के अधिकारियों की उदासीनता से 9 ग्राम पंचायतों के खातों से पिछले छह माह से लेनदेन न होने,ग्राम पंचायतों मे विकास कार्य ठप होने,बिना गांवों में गये सफाई कर्मियों को वेतन देने , ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर के बिना गांवों में कोटेदार द्वारा राशन वितरण करने,सफाई कर्मियों को गांव में नही जाने और ग्राम प्रधानों का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर वेतन निकालने के विरोध में प्रधानों ने आंदोलन की चेतावनी दी। विकास खंड के छह ग्राम पंचायतों का खाता गलत फीड होने से नाराज ग्राम प्रधानों ने असंतोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और जांच कराये जाने की मांग की।प्रदर्शन कर रहे ग्राम प्रधानों से फोन द्वारा डीपीआरओ अरविंद कुमार के आश्वासन पर प्रधानों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
प्रधान संघ अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे पत्रक खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह को सौंपा गया। इस दौरान ग्राम प्रधान रविप्रकाश त्रिपाठी, विजय प्रकाश सिंह, दिनेश बियार, मोतीचंद् पटेल,परमेश्वर पटेल, रविशरण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
विभिन्न मांगों के समर्थन में ग्राम प्रधानों ने किया प्रदर्शन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5