विरोधी गुट से नजदीकी रखने वालों ने अपनादल s का गठन किया– दिनेश पटेल MIRZAPUR

35

अपनादल की मासिक बैठक दिनांक 11/12/16 को रामबाग में सम्पन्न हुआ ।इस बार बैठक में मिर्ज़ापुर में किसानों की धान खरीद पर गम्भीरता से चर्चा हुआ । वक्ताओं ने कहा कि बिचौलिया की सक्रियता के चलते किसान धान नहीं बेच पा रहे है ।किसान सस्ते दरों पर अपना धान बेचने पर बाजार में मजबूर हो रहा है ।ये पूछे जाने पर की क्या अपनादल s का रजिस्ट्रेशन हो गया उसपर किसे आपत्ति है।तो जिलाध्यक्ष दिनेश पटेल ने बताया कि विरोधी गुट से नजदीकी रखने वालों ने अपनादल s का गठन किया ।जिसपर अपनादल कृष्णा पटेल गुट ने आपत्ति जताई थी ।आपत्ति को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने साक्ष्य उपलब्ध न करा जाने की दशा में याचिका खारिज कर दिया जिससे विरोधी गुट( अपनादल )के लोग अपनी जीत मान रहे है ,और मीडिया के माध्यम से भ्रान्ति फ़ैलाने की कोशिश कर रहे है ।अपनादल के असली वारिस के हक की लड़ाई जारी है , एक और कृष्णा पटेल , पल्लवी पटेल तो दूसरी ओर मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ग्रुप का है ।क्या कहा दिनेश पटेल ने सुनिये ——–