छानबे। क्षेत्र के बिरोही गांव स्थित बीरभद्र मंदिर प्रांगण मे बीरभद्र सेवा समिति बिरोही द्वारा आयोजित नौ दिवसीय राम कथा के पांचवें दिन गुरुवारको बाल ब्यास आराधना जी ने मुनि विश्वामित्र को दशरथ के दरबार मे आकर यज्ञ की रक्षा हेतु राम व लक्ष्मण को मांगने की कथा से शुरु करके धनुष महोत्सव बारी फुलवारी आदि की कथा सुनाते हुए लोगों को जीवन की सीख व भक्ति की बात कही ।आज की कथा मे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र अपनी टीम के साथ मौजूद रहे । इस मौके पर पप्पू सिंह बादशाह बहादुर सिंह समशेर सिंह रूद्र बहादुर सिंह गंगेश सिंह पंकज तिवारी उदयवीर सिंह लालबहादुर यादव प्रभूनाथ गिरजाशरण सिंह तेजबली सिंह बी के सिह राजेश्वर सिंह शिवकुमार सिंह कृष्ण सिंह राजा राम सहित काफी संख्या मे श्रोता मौजूद रहे ।
होम समाचार