समाचारविश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसंबर 23 को जागरुकता कार्यक्रम...

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसंबर 23 को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसंबर 23 को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मिर्जापुर शाखा के संरक्षक सिद्घनाथ सिंह ने कहा कि एड्स जैसे लाइलाज रोग को समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्कता है। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जाय। ढाबों हाई वे मलिन बस्तियों में भी अनवरत कार्यक्रम चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए अधिक से अधिक लोग रेड क्रॉस सोसाइटी से जुड़े। रेड क्रॉस सोसाइटी की सेवा और महत्व का ताजा उदाहरण इस्राइल गाजा युद्ध है जहां पर सैकड़ों बंधकों को रिहा कराया गया।
चेयरमैन आशुतोष दूबे ने कहा कि एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को सरकारी चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग में शामिल करना चाहिए जिससे इस पर प्रभावी नियंत्रण हो और समाप्त किया जा सके। इससे संविदा कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।
रैली और गोष्ठी में सर्व श्री अरविंद सिंह अशोक सिंह उत्कर्ष कुमार देव केसरवानी मनीष कुमार फिरोज अंसारी अजय गुप्ता मनीष दूबे जितेंद्र चौबे आदि लोग उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं