समाचारविश्व कल्याण हेतु गंगा आरती का आयोजन किया

विश्व कल्याण हेतु गंगा आरती का आयोजन किया


भारत विकास परिषद शाखा मिर्जापुर द्वारा पक्के घाट मिर्जापुर में विश्व कल्याण हेतु गंगा आरती का आयोजन किया गया ।संस्था अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि गंगा हमारे जीवन की आस्था है तथा जीवनदायिनी है गंगा मां करोड़ों लोगों की आस्था की प्रतीक है तथा मोक्षदायिनी पापनाशिनी है ।इस अवसर पर सभी से गंगा को निर्जल एवं स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया गया
गंगा आरती के अवसर पर सुशील सिंह अध्यक्ष आशुतोष सोनी सचिव अनिल तिवारी कोषाध्यक्ष ममता शुक्ला महिला संयोजिका गोवर्धन त्रिपाठी रोशन लाल अखिलेश यादव अशोक कुमार जयसवाल एडवोकेट एचपी श्रीवास्तव नीलू सिंह सुशील केसरवानी रिचा सिंह सीमा केसरवानी शिवा शुक्ला राम कुमार केसरवानी ,नितिन , उषा त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं