ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस भारत की एक प्रतिष्ठित संस्था है यह संस्था पूरे भारत के डॉक्टरों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उनको सम्मानित करती है कोविड के दौरान लॉक डाउन में डॉक्टरों के द्वारा अपनी और अपने परिवार की चिंता किए बिना समाज के लिए लड़ते रहे कितनो ने अपनी जान गंवा दी डॉक्टरों द्वारा इस घड़ी में किए गए ऐसे कार्य प्रशंसनीय योग्य है और सदियों तक इसे याद किया जाएगा यह संस्था ऐसे डॉक्टरों को करोना योद्धा के रूप मे सम्मानित करेगी इस संस्था द्वारा पूरे भारत से 100 डॉक्टरों को ये भारतीय चिकित्सा सेवा रत्न सम्मान 2021 से सम्मानित किया जाएगा इस संस्था से पुरस्कृत हुए कई लोग आज पदमश्री से पुरस्कृत हो चुके है
ऐसे में यह सम्मान भदोही जिले के सुरियावा मानपुर निवासी सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सरोज जो पहले भी भदोही के नाम को विश्व स्तर पर पहचान दे चुके है बड़े गर्व की बात है,अभी कुछ समय पहले उन्हें विश्व की सबसे बड़ी डिग्री D.Sc. से सम्मानित किया था साथ में वो अपने सर्जरी के क्षेत्र में रिसर्च और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यंग रिसर्चर अवार्ड 2021और इंडिया प्राइम अवार्ड 2021 के लिए भी नामित हो चुके है
विश्व की सबसे बड़ी डिग्री D.Sc. से सम्मानित हुए डॉक्टर जितेंद्र सरोज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5