समाचारविश्व गठिया एवं दृष्टि दिवस पर एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में निःशुल्क शिविर

विश्व गठिया एवं दृष्टि दिवस पर एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में निःशुल्क शिविर

प्रत्येक बुधवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन द्वारा अब तक 51 ग्रामवासी लाभान्वित
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एवं ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार द्वारा विश्व गठिया दिवस एवं दृष्टि दिवस पर निःशुल्क गठिया परामर्श एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में घुटने के दर्द एवं गठिया पीड़ित मरीजों की निःशुल्क बोन मिनरल डेन्सिटी जांच करते हुए मॉडर्न मेडिसन के डॉ राज गुप्ता एवं पंचकर्म के वैद्य डॉ दिलीप उपाध्याय द्वारा 35 को निःशुल्क परामर्श प्रदान की गई। साथ ही विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के अंतर्गत शालक्य तंत्र के डॉ पीके सिंह द्वारा समस्त मरीजों एवं उनके अभिवावकों का नेत्र परीक्षण करते हुए आँखों की देखभाल हेतु परामर्श प्रदान की।
विश्व दृष्टि दिवस के अवसर आंध्रता एवं दृष्टि हानि कार्यक्रम के अंतर्गत समाज को दृष्टिहीनता से मुक्त करने के उद्देश्य से आयोजित निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर द्वारा प्रत्येक बुधवार को अनवरत चल रहे निःशुल्क मोतियाबिंद एवं लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन का अब तक समीपवर्ती गांवों के 51 ग्रामवासी लाभ उठा चुके है। एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के विशेषज्ञ नेत्र सर्जन की टीम द्वारा मोतियाबिंद का ओपेरेशन कर उन्हे उचित परामर्श देते हुए चश्मा एवं दवा भी वितरित की गई। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सर्जरी शिविर के शुभारंभ की सराहना करते हुए आगामी माहों मे निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी हेतु 7 हजार का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए टीम को प्रेरित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं