9453821310- विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपद मिर्जापुर में भी तमाम कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमे गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मिर्जापुर में वन विभाग की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का कार्यक्रम हुआ व् नीम के पेड़ों का वृक्षारोपण भी किया गया | केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पर्यावरण संतुलन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संपूर्ण विश्व के देशों को कम से कम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक जुटता दिखानी चाहिए | हालांकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण विश्व में पर्यावरण संरक्षण की अगुवाई की जा रही है | बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग व् ओजोन में छेद जैसा दुष्परिणाम हम मानव को जीवन में उठाना पड़ रहा है|यदि समय रहते हम सब सचेत हो जाएं तो आगे आने वाली पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी नही महसूस होगी | इसके लिए आज हम सब को संकल्प लेना पड़ेगा पॉलिथीन की उपयोगिता को प्रतिबंधित करते हुए पर्यावरण के लिए अधिक खतरनाक बताया और बोला की इसके जलाने मात्र से भयंकर दूषित वायु निकलती है जिससे वायु प्रदूषण होता है | समुद्री जीव प्रदूषण की चपेट में आ चुके हैं पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम सब को एक आवश्यक कदम उठाना चाहिए | कार्यक्रम में मौजूद तमाम श्रोता गणों को केंद्रीय मंत्री के द्वारा पर्यावरण संरक्षण व वृक्ष लगाने का शपथ दिलाया गया | साथ ही साथ शपथ पत्र भरवा कर दस्खत भी कराया गया | जिससे उपस्थित तमाम जनमानस के अंदर वृक्षों के प्रति लगाव् और उसकी आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़े | प्रदूषण नियंत्रण व इको फ्रेंडली जैसे तमाम जन उपयोगी योजनाओं, परियोजनाओं के बारे में भी मिर्जापुर के पहल की सराहना की बताया की प्रदूषण मुक्त ऊर्जा उत्पन्न करने के दृष्टिकोण से हमारे प्रधानमंत्री ने मिर्जापुर में सोलर एनर्जी उत्पादन के यंत्र लगवाएं ताकि प्रदूषण मुक्त ऊर्जा की प्राप्ति हो सके | साथ ही साथ प्रदूषण के नियंत्रण के लिए मिर्ज़ापुर नगर में ई रिक्शा की शुरुआत करने के पीछे प्रदूषण मुक्त यातायात के प्रचलन को बढ़ावा देना था | वृक्षों के महत्व को अद्वितीय बताते हुए कहा कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था या शॉर्टकट संपूर्ण पर्यावरण को संतुलित करने के लिए नहीं है इसके लिए हम सबको ठोस कदम उठाने होंगे ,कठिन निर्णय लेने होंगे | जिसमें पॉलिथीन के उपयोग को प्रतिबंधित करना होगा | साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को लगाना होगा | जिससे मृदा संरक्षण ,वायु शुद्धता, नदियों का कल कल करते हुए बहते रहने की अनवरत धारा बनी रहे |इस संदर्भ में मिर्जापुर डीएफओ राकेश चौधरी ने आए हुए तमाम मंचासीन मेहमानों को विश्व पर्यावरण दिवस पर स्मृति चिन्ह देकर आज के दिन को महत्वपूर्ण बताया साथ ही साथ सरकार द्वारा वन विभाग के द्वारा पर्यावरण से संबंधित किए जा रहे कार्यों की भी घोषणा व समीक्षा की |
होम समाचार