समाचार*विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्लाक प्रमुख ने किए अमृत उद्यान का...

*विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्लाक प्रमुख ने किए अमृत उद्यान का उद्घाटन

*राजगढ*! स्थानीय विकास खंड राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोराडीह में विश्व पर्यावरण दिवस पर ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने बिरसा मुंडा अमृत उद्यान का उद्घाटन फीता काटकर किए । तत्पश्चात प्रमुख ग्राम प्रधान महेश प्रसाद ने बरगद का पेड़ लगाएं , एवं सभी सदस्यों, संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा अमृत उद्यान में आम ,अमरूद, जामुन , सागौन, आंवला आदी पौधे लगाए गए। ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दिए पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए एक वृक्ष लगाने के लिए लोगों आग्रह किए , वही ग्राम प्रधान महेश प्रसाद के द्वारा बताया गया कि जिस तरह से शहरों में पार्क बनाता उसी तरह अब गांव में भी पार्क/उद्यान बनाए जाएंगे, लोगों को प्रेरित करते हुए एक -एक वृक्ष लगाने के लिए संकल्पित किए । विलुप्त हो रहीं पक्षी प्रजातियां का मनुष्य स्वयं जिम्मेदार है , इसके लिए भी प्रेरणा /नसीहत दिए। पशु- पक्षियों, पौधों का संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य है।
उसकी सेवा अपने बच्चे की तरह करें।

मौके पर वार्ड पंचायत सदस्य, नित्यानंद सिंह , धर्मेंद्र भारती, राजेश सोनकर, भूपेंद्र सिंह, बुल्लू कोल, प्रमोद सिंह, राजेश कोल, बरकत अली , ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं