मानसिक परेशानी की रोकथाम और प्रबन्घन के लिये जागरूकता जरूरी – सुचिस्मिता मौर्य
अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ रखना आवश्यक -जिलाधिकारी
मीरजापुर, 10 अक्टूबर, 2020- विश्व मानसिक स्वास्थ्य के अवसर पर आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्थानीय डेफोडिल स्कूल में आयोजित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायिका मझंवा सुचिस्मिता मौर्या एवं जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर प्रकाश डालते हुये कोविड-19 महामारी के दौरान जिन अधिकारियों/कर्मचारियों/पत्रकार बन्धुओं/पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्रियों सहित अन्य कोरोना वालर्टियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुयी विधायक मझवां ने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकयता बढाने और मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य सह मानसिक स्वास्थ्य दिवस का मनाया जाता है। जीवन में कई बदलाव होते रहते हैं जिसमें कई मोैके पर कई तरह के दबाव भी आता है ऐसे मौके से लोगों के मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये जागरूक करना चाहिए, कहा कि स्वस्थ शरीर से भी मानसिक रूप से स्वस्थ रहा जा सकता है। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिये पूरे जनपद के लोगों के सहयाक के साथ ही सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों , पत्रकारा बन्धुओं डाक्टर, नर्स व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी/क्र्मचारी, पुलिस कर्मियों सहित ऐसे लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया जो लोग इस महामारी में की परवाह न करते हुये लोगों की मदद की। मा0 विधायक जी के द्वारा इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों व अन्य कारोना वालर्टियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने किसी भी कठिन से कठिन से कार्य के लिये अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ रखना होता है तभी कोई कार्य सफलता पूर्वक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान कोराना संक्रमण से बवाच व रोकथाम में पूरा जनपद के साथ कई स्वैच्छिक संगठनों, स्कूल प्रबन्धकों, पत्रकार बन्धुओं, सहित डाक्टरों, नर्स व स्वास्यि विभग के सभी कर्मियों, पुलिस कर्मियों जिन्होंने कारोंना काल में अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुये इस लडाई पर जीत हासिल की है। अभी भी कोरोना संक्रमण की बीमारी समाप्त नहीं हुयी है परन्तु मानसिक रूप से अपने आप को स्वस्थ रखते हुये इस लडाई पर जीत हासिक करनी है। कोरोना के दौरान जिन लोगों ने भी किसी भी तरीकें से साथ दिया वे सभी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लोगों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यु0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने भी लोगों को सम्बोधित किया। डा0 नीलेश श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया तथा अन्त में सभी अगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।