विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मनोज श्रीवास्तव की हुई बैठक

29

मिर्जापुर ।
जिले में पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सर्व प्रथम माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। हंस देवरहा बाबा आश्रम जाकर बाबा का आशीर्वाद लिया बसही मड़िहान में श्री भागवत कथा का शुभारंभ करके लल्डिग्गी स्थित बीजेपी के बागी नेता मनोज श्रीवास्तव के आवास पर लगभग 45 मिनट रहे करीब 15 मिनट तक बन्द कमरे में वार्ता किए .
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष माता सहाय. विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ल . महेश तिवारी . अमित पाठक .रुद गोस्वामी, आनंद अग्रवाल .शुभम गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता,रवि पुरवार, मनोज दमकल, डॉक्टर विशाल खत्री .अशिस पांडे .राज कुमार जायसवाल , राजेश सिंहा , पंकज दुबे, अंकुर श्रीवास्तव, राजेश सोनकर , उदय गुप्ता , नीरज त्रिपाठी . बबलू यादवआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।